हरदोई:- जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष भारतीय नागरिकों की आत्मा की शांति के लिए हरदोई जनपद के टोडरपुर ब्लॉक स्थित प्राथमिक विद्यालय फैजुल्लापुर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
विद्यालय के नन्हे-मुन्ने छात्रों ने मोमबत्तियां जलाकर मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। विद्यालय के इंचार्ज प्रधानाध्यापक शिवेंद्र सिंह बघेल ने बच्चों को संबोधित करते हुए बताया कि यह हमला हमारे देश की शांति और एकता पर हमला है। उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ सरकार निश्चित ही कठोर कदम उठाएगी और दोषियों को सज़ा दिलाई जाएगी।
विद्यालय परिसर में मौन रखकर बच्चों और शिक्षकों ने मृतकों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की। इस मौके पर विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। यह पहल न केवल बच्चों में देशप्रेम की भावना को सुदृढ़ करती है, बल्कि उन्हें संवेदनशील नागरिक बनने की दिशा में भी प्रेरित करती है।