हरदोई: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कस्बा गोपामऊ के मोहल्ला कन्नौजी पश्चिमी और मटेहना अम्बेडकर पार्क के ओर से पवित्र धारा पौधा रोपण योजना के तहत पौधारोपण का कार्यक्रम चलाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर गोपामऊ चेयरमैन हाजी वली मोहम्मद के साथ चेयरमैन प्रतिनिधि नवी मोहम्मद, अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार, नगर पंचायत गोपमऊ के सभासद सभी कर्मियों ने पौधारोपण किया।
इस मौके पर चेयरमैन हाजी वली मोहम्मद ने कहा कि पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए पेड़-पौधे जरूरी हैं। ये हमें जीवन के लिए आक्सीजन, खाने के लिए फल और गर्मी में छांव देते हैं। धरा को हरा-भरा करने एवं जीवन को बचाने के लिए सबको पौधारोपण का संकल्प लेने की जरूरत है।
रिपोर्ट- सईद अहमद