पाली/हरदोई: पाली थाना पुलिस ने सामुदायिक पुलिसिंग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से साइबर क्राइम आदि विषयों पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इस प्रतियोगिता में नगर के कई विद्यालयों के छात्र/छात्राओं ने प्रतिभाग किया। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को शनिवार को थाना परिसर में हरदोई पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने मेडल पहनाकर प्रशस्ति पत्र व नकद धनराशि देकर पुरस्कृत कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ सफलता के टिप्स दिए।
सामुदायिक पुलिसिंग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार राय ने गांव की प्रमुख समस्याओं में गांव, कस्बा अथवा मोहल्लों की भविष्य में,चोरियां रोकने में सीसीटीवी कैमरे का महत्व एवं पशु चोरी के कारण व पशु चोरी रोकने के उपाय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया था। निबंध प्रतियोगिता में डॉ अजर खां ,आशीष कुमार कश्यप, दुर्गा मिश्रा ने प्रथम स्थान प्राप्त कर सफलता प्राप्त की।
इसके साथ ही पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के लिये जनता के पास कौन- कौन से विकल्प मौजूद हैं, पुलिस अधीक्षक द्वारा स्कूल/कालेजों में चलाए जा रहे पिंक शिकायत पेटिका के महत्व पर प्रकाश, पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के लिए जनता के बीच चलायी जा रहे जागरूकता कार्यक्रमों पर प्रकाश आदि विषयों पर निबंध लेखन में निशी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। तथा विमल देव सिंह एवं आराध्या सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। साइबर क्राइम कितने प्रकार के होते हैं, साइबर अपराध रोकने में सीसीटीवी कैमरों के महत्व, साइबर अपराध रिपोर्ट करने के क्या-क्या विकल्प हैं, साइबर अपराध रोकने के अन्य आधुनिक उपाय सुझाने को लेकर निबंध लेखन में मलिक सानिया, रोजी, हम्द बानो, प्रशांत तिवारी, नम्रता त्रिपाठी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
उरूज, वर्षा, कोमल, अनुपम देवी, विकास, अनीशा खान ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सुरभि देवी,असरा खान, आकांक्षा देवी, सैफाली भारती, राधा, नीरजा कुमारी, तनु, जान्हवी अग्निहोत्री, हर्ष प्रताप सिंह, रीतू, असरा, नेहा पाल, प्रिया, वैष्णवी अग्निहोत्री, अयान खान, गौसिया, मानवेंद्र सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निबंध प्रतियोगिता में मुख्य रूप से कस्बे के सेठ बाबूराम भारतीय इण्टर कॉलेज, पंत इंटरमीडिएट कॉलेज एवं गुरुदेव ज्ञान मंदिर के बच्चों ने प्रतिभाग किया। प्रतिभागी सभी बच्चों को एसपी ने पुरस्कृत किया। इस अवसर पर शाहाबाद क्षेत्राधिकारी अनुज कुमार मिश्रा, निरीक्षक बृजेश कुमार राय, थानाध्यक्ष सोमपाल गंगवार, भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश रंजन त्रिवेदी के अतिरिक्त छात्र-छात्राएं एवं उनके अभिभावक मौजूद रहे।
रिपोर्ट-जनार्दन श्रीवास्तव