ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी के बीच हरियाणा के ही रोहतक के रहने वाले एक और यूट्यूबर का नाम चर्चा में है। उन्हें लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं, जिस पर उनकी आयरलैंड से सफाई है। यह हैं- नवांकुर चौधरी। वह डॉक्टर यात्री के नाम से यूट्यूब चैनल चलाते हैं।
नवांकुर अब तक 95 से अधिक देशों की यात्रा कर चुके हैं और इनमें पाकिस्तान भी शामिल है। साल 2024 में वह नई दिल्ली में पाकिस्तानी दूतावास की नेशनल डे पार्टी में शामिल हुए थे, जिसमें ज्योति मल्होत्रा और पाकिस्तानी दूतावास के अधिकारी दानिश भी मौजूद थे। यही नहीं, ज्योति ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर डॉक्टर नवांकुर के साथ सेल्फी भी पोस्ट की थी।
कथित जासूसी गतिविधियों से नाम जोड़ने पर नवांकुर चौधरी ने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने वीडियो जारी कर कहा कि मुझ पर पाकिस्तान के साथ गोपनीय जानकारी साझा करने का आरोप लगाया गया है। ये आरोप पूरी तरह से निराधार हैं।
हरियाणा में हुई गिरफ़्तारियों के बारे में मैने सुना है और अब मेरा नाम भी घसीटा जा रहा है। मैं इस समय आयरलैंड में हूं। भारत वापस आऊंगा तो मैं किसी भी तरह की जांच के लिए तैयार हूं। अगर कोई जांच एजेंसी मुझे दोषी पाती है। अगर मैंने पाकिस्तान के साथ भारत की कोई सुरक्षा का उल्लंघन किया है या फिर मेरे खिलाफ एक भी सबूत मिलता है, तो बेशक मुझे जेल में डाल दिया जाए।
यात्री डॉक्टर ने कहा कि उनके पाकिस्तान आने का सबसे बड़ा कारण यह है कि वह सभी 197 देशों की यात्रा करना चाहते हैं। चौधरी के इंस्टाग्राम बायो में बताया गया है कि उन्होंने अब तक 144 देशों की यात्रा की है। ट्रैवल ब्लॉगर ने इस बात पर जोर दिया कि उन्हें भारत पर गर्व है और उन्होंने बताया कि उनके कई रिश्तेदार सेना में सेवा कर चुके हैं।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान आने से पहले वे 135 या 137 अन्य देशों की यात्रा कर चुके थे। उन्होंने दावा किया कि भारत के पड़ोसी देश की उनकी यात्रा सभी 197 देशों की यात्रा करने के उनके अभियान का एक हिस्सा मात्र है।