कछौना/हरदोई। बालामऊ जंक्शन के अंतर्गत लखनऊ हरदोई रेलवे ट्रैक पर गेट नंबर 257सी० पर अंडरपास निर्माणाधीन के अंतर्गत शुक्रवार की दोपहर मिट्टी कटान से कई श्रमिक दब गए। जिसमें एक श्रमिक की मौके पर मृत्यु हो गई। चार श्रमिक घायल हो गए। इस घटना से श्रमिकों में भय व्याप्त हो गया। घटना की सूचना पर पुलिस टीम व रेलवे कर्मी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही शुरू कर दी। सूचना परिजनों को दे दी गई।
यह भी पढ़ें: Hardoi News: 20 जून से 10 जुलाई के मध्य किया जायेगा निशुल्क खाद्यान्न का वितरण
बताते चलें लखनऊ हरदोई रेलवे ट्रैक पर बालामऊ जंक्शन के अंतर्गत लखनऊ हरदोई रेलवे ट्रैक पर गेट नंबर 257सी० पर सुठेना रेलवे फटक का अंडर पास निर्माण कार्य चल रहा है। ठेकेदार द्वारा मानकों को ताक पर रखकर कार्य कर रहे हैं। श्रमिकों के पास कोई सुरक्षा उपकरण भी नहीं उपलब्ध कराए गए हैं। वहीं विभागीय अधिकारी नदारद रहते हैं। अंडरपास के लिए काफी गहरे गड्ढे की खुदाई की गई है।
बरसात होने के कारण मिट्टी नम हो गई, बरसात होने के बाद भी ठेकेदार ने कार्य चालू रखा, जिसके चलते शुक्रवार की दोपहर मिट्टी का ढेर फट गया, जिसमें कई श्रमिक दब गए, आनन फानन में जेसीबी व पोकलैण्ड मशीन से दबे मजदूरों को बाहर निकल गया। जिसमें एक श्रमिक हरी निषाद पुत्र छेदीलाल उम्र 50 वर्ष निवासी रोहली थाना दिबियापुर जिला औरैया की मृत्यु हो गई। शव क्षति विस्तृत हो गया। पोकलैंड के उपयोग से हाथ व पैर बुरी तरह से क्षति विस्तृत हो गए। वहीं श्रमिक सोनू, दिव्यांशु, पिंटू व सरल निवासी सुठेना घायल हो गए। समाचार लिखे जाने तक मृतक के परिजन अभी तक नहीं पहुंचे थे।