चित्रकूट : आज के इस डिजिटल दौर में ऑफिस हो दुकान कम्प्यूटर में काम करना एक आम बात हो गई है. आज के दौर में हर किसी को कंप्यूटर का ज्ञान होना बहुत ही जरूरी है. ऐसे में चित्रकूट के युवाओं के लिए रोजगार का रास्ता आसान करने के उदेश्य से सरकार एक निशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है. जिसको सीखने के बाद युवा किसी भी ऑफिस में काम करके रोजगार पा सकते हैं. इसके लिए युवाओं को मांगे गए दस्तावेजों के साथ एक ऑनलाइन आवेदन करना होगा. इसके बाद वह इस कंप्यूटर के प्रशिक्षण को सीख सकते हैं.
कंप्यूटर टैली का दिया जायेगा प्रशिक्षण
वहीं चित्रकूट के उपायुक्त जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र एस. के. केशरवानी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले के अन्य पिछड़ा वर्ग के बेरोजगार व्यक्तियों को उद्योग विभाग के माध्यम से व्यवसायिक प्रशिक्षण ट्रेड-कम्प्यूटर टैली का प्रशिक्षण दिया जाना है.जिसमे शामिल होने के लिए युवाओं की आयु 18 वर्ष से 45 वर्ष के मध्य होनी चाहिए. एवं न्यूनतम शैक्षिक योग्यता जूनियर हाईस्कूल किए लोग इस आवेदन को भर कर इस प्रशिक्षण में भाग ले सकते हैं.
उन्होंने आगे की जानकारी देते हुए बताया की जिले के अन्य पिछड़ा वर्ग के ऐसे व्यक्ति/अभ्यर्थी इसमें पात्र होंगें जो क्षेत्र में स्थानीय स्तर पर उपलब्ध संसाधनो व बाजार के दृष्टिगत नये उद्यमी के रूप में कार्य करने के इच्छुक हैं. जिसमें इच्छुक अभ्यर्थी उक्त प्रशिक्षण के लिए 06 सितम्बर 2024 तक आनलाइन वेबसाइट-msme.up.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. इसके साथ ही अधिक जानकारी के लिए दीपक कुमार, कनिष्ठ सहायक के मो0-8840112831 से सम्पर्क कर के जानकारी ले सकते हैं.