Hardoi News: हरदोई के प्रख्यात अंतर्राष्ट्रीय पर्वतारोही अभिनीत मौर्य ने एक नए मिशन की तैयारी शुरू कर दी। पर्वतारोही ने बताया कि इस मिशन को वो फरवरी के अंतिम सप्ताह तक पूरा करने का लक्ष्य है। अभिनीत इस मिशन को पूरा करने के बाद भारत के प्रथम पर्वतारोही बनेंगे जिन्होंने माउंट केन्या पर भारतीय ध्वज फहराया है। ये मिशन पर्वतारोही का हरदोई जिला, प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे भारत को गौरवान्वित करने का होगा।
पर्वतारोही इस मिशन को लेकर शारीरिक तैयारी पूरी तरह से कर रहे हैं जिससे वो अपने इस मिशन को सफलतापूर्वक पूरा कर देश का तिरंगा फहराने में कामयाब हों। माउंट केन्या चोटी पर चढ़ाई करने के लिए अभिनीत ने बताया वो केन्या देश जाएंगे और नैरोबी से लगभग दो सौ किलोमीटर दूर स्थित इस चोटी की चढ़ाई करेंगे। इस अभियान को पूरा करने में लगभग चार से पांच दिनों का समय लगेगा। यह पर्वत एक विलुप्त ज्वालमुखी है, साथ ही यह भूमध्य रेखा के बिल्कुल पास स्थित है।
माउंट केन्या की चढ़ाई पर्वतारोहियों को एक बेहद प्राकृतिक सौंदर्य भरे रास्तों के माध्यम से होकर जाना होता है, जिससे यह चढ़ाई बेहद ही मनोहरम हो जाती है। अभिनीत इस मिशन को लेकर लोगों से आर्थिक सहयोग की मांग कर रहे हैं। क्योंकि पर्वतारोहण क्षेत्र में बहुत अधिक आर्थिक बजट लगता क्योंकि विदेश में जाना और कई प्रकार की अनुमति से लेकर विभिन्न प्रकार के खर्च आते है, इसलिए पर्वतारोही लोगों से सोशल मीडिया व अन्य तरह से लोगों से फंड जुटा रहे हैं।
आपको बताते चलें कि अभिनीत मौर्य एक कृषक परिवार से ताल्लुक रखते हैं, इन्होंने पर्वतारोहण क्षेत्र में जाने का सपना बचपन से देखा था लेकिन घर की आर्थिक स्थित सही न होने के कारण यह काफी देर से इस क्षेत्र में आए लेकिन फिर भी पर्वतारोहण के क्षेत्र में जिले को एक नई पहचान प्रदान की । अभिनीत की दृढ़ इच्छा शक्ति व मजबूत इरादों दे देश की नहीं बल्कि विदेशों में भी पहुंच कर भारतीय ध्वज फहराने में कामयाब हुई। पर्वतारोही पिछले कई वर्षों से इस क्षेत्र में सक्रिय हैं।