शाहाबाद/हरदोई। ग्रामीण विकास के लिए संचालित योजनाओं में किस कदर लूट खसोट और बंदरबाट मची है।इसका जीता-जागता नमूना है टोडरपुर ब्लाक की ग्राम पंचायत चठिया धनवार में स्थापित सामुदायिक भवन। ग्राम पंचायत में सामुदायिक भवन में प्रधान ने लाखों रूपया लगाकर कायाकल्प कराया है लेकिन सामुदायिक भवन अपनी बदहाली पर आंसू बहाता दिखाई दे रहा है।
इस भवन को सजाने संवारने में जुटे ग्राम प्रधान व पंचायत सेक्रेटरी ने जमकर खेल खेला है। लाखों रुपया का मटेरियल व वेजेज केवल कागजों में ही निकल गया। जमीन पर नाम मात्र भी पैसा ही लगाया गया है। इस भवन के कायाकल्प के लिए वित्तीय वर्ष 2022-23 में वर्क आईडी 64888471 से दिनांक 30-8-2022 को वर्क रजिस्टर कराया गया। जिसमें 4 लाख 34 हजार 98 रुपया राज्य वित्त आयोग व 15 वां वित्त से खर्च किया गया।
राज्य वित्त से वाउचर संख्या 5THSFC /2022-23/P/15 दिनांक 4 सितम्बर 2022 से रामविलास को 8946 रूपया, रामकिशोर को 8520, विमलेश को 8520 रूपया,मधुरपाल को 8946 रूपया,गयादीन को 8946रूपया, रसोल 8520 रूपया लेबर भुगतान पर खर्च किया गया है। इसके अलावा 15 वां वित्त आयोग से वाउचर संख्या XVFC/2022-23/P/9 दिनांक 4 सितम्बर 2022 से मियां चुन्नू ब्रिक फील्ड को मटेरियल के नाम पर 25,612 रूपया अजीत कुमार को 13,200 रूपया संदीप, 13, 200 भारत पाइप स्टोर, 3545 रूपया मटेरियल लेबर के नाम पर अनन्या ट्रेडर्स को 1,62,658,गीता ट्रेडर्स को 1,32,393 रूपया व बशीर को 13,200 का भुगतान किया गया है।
इसके बाद इसी वित्तीय वर्ष में फ्रेश वर्क के रूप में वर्क आईडी 67355908 जनरेट कर दिनांक 20-3-2023 को रजिस्ट्रेशन कराया गया है। इसमें भी राज्य वित्त व 15 वां वित्त से सामुदायिक भवन में इलेक्ट्रिक वर्क दिखाया गया है। सबसे मजे की बात तो यह है कि सामुदायिक भवन में बिजली वर्क पर 1,94,697 रूपया खर्च कर दिया गया। लेकिन भवन में खम्भे से केबिल तक नहीं बांधा जा सका है। जब केबिल ही नहीं लगा है तो कैसा इलेक्ट्रिक वर्क है। आप लोग समझ सकते हैं।
इस वर्क पर वाउचर संख्या 5THSFC/2022-/P/33 दिनांक 22 मार्च 2023 में गीता ट्रेडर्स को मटेरियल एण्ड वेजेज के नाम पर 1,11,569 रूपया के अलावा गयादीन,रामविलास, को क्रमश 3,621 व वाउचर संख्या XVFC/2022-23/P/19 दिनांक 22 मार्च 2023 को गीता ट्रेडर्स से मटेरियल 66,332 रूपया का खरीदा गया। लेकिन मटेरियल कहां लगा है शायद ईश्वर ही जाने । प्रधान सेक्रेटरी ने इस भवन में इलेक्ट्रिक वर्क कराया ही नहीं है।
इतना ही नहीं इसी वित्तीय वर्ष में सामुदायिक भवन की बाउंड्री वॉल एवं तार फेसिंग के नाम पर पुनः वर्क आईडी 87481040 दिनांक 19-9-2023 में जनरेट की गयी। जिस पर प्रधान सेक्रेटरी ने 2,64,893 रूपया खर्च किया है। लेकिन धरातलीय स्थिति यह है कि सामुदायिक भवन में न तो गेट लगा है न ही बाउंड्री वॉल बनायी गयी है। बाउंड्री वॉल के नाम पर एक तार की जाली लगायी गयी है। लेकिन प्रधान व सेक्रेटरी ने वाउचर संख्या 5THSFC/2023-24/P/17 दिनांक 29 दिसम्वर 2023 को पल्लवी इण्टर प्राइसेज से 1,09150रूपया का मटेरियल लिया गया है।
इसके अलावा 5THSFC/2023-24/P/14 दिनांक 27 नबम्बर 2023 को गीता ट्रेडर्स से 41,779 रूपया का मटेरियल व अनन्या ट्रेडर्स से 22,896 रूपया व 48,627 रूपया का मटेरियल पर्चेज किया गया है। लेकिन यह मटेरियल कहां लगाया गया इसका पता नहीं चल पा रहा है। फिलहाल ग्रामीण विकास में जुटे चठिया धनवार के प्रधान व सेक्रेटरी ने केवल सामुदायिक भवन के कायाकल्प , इलेक्ट्रिक वर्क व बाउंड्री वॉल पर 8,93, 688 रूपया खर्च कर डाला। यह अलग बात है कि काम धरातल पर नहीं कराया गया। जिसके कारण सामुदायिक भवन जर्जर अवस्था में खड़ा दिखाई दे रहा है।
सत्ता के संरक्षण में प्रधान की कार्यकुशलता सामुदायिक भवन में बैठते जानवर, टूटी फर्श, दीवारों से झड़ता प्लास्टर, इलेक्ट्रिक वर्क होने के बाद भी अंधेरे में डूबा भवन चीख चीख कर भ्रष्टाचार की गवाही दे रहा है। इतना सब होने के बाद भी सत्ता की दम पर गरजता प्रधान प्रतिनिधि रमेश कुमार का दावा है कि मेरी ग्राम पंचायत में कोई अधिकारी न तो घुस सकता है न ही जांच कर सकता है।
रिपोर्ट- राम प्रकाश राठौर