Hardoi News: जनपद हरदोई में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। बीते लगभग 3 माह से जनपद भर में कहीं न कही चोर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे है। इसमें पुलिस भी अछूती नहीं है। पहले बालामऊ में यूपी पुलिस के एक आरक्षी के घर चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। अब यूपी पुलिस के दरोगा की पिस्टल चोर चोरी कर ले गए।
चोरों ने डायल 112 में तैनात दरोगा के आवास पर धावा बोल दिया, चोरों ने पुलिस क्लब में दरोगा जोगेंद्र सिंह के आवास से बक्सा तोड़ कर उनकी 9 MM की पिस्टल चोरी कर ले गए। जोगेंद्र सिंह डायल 112 की पीआरवी 2714 में तैनात हैं। उन्होंने शनिवार को कोतवाली शहर में तहरीर देकर बताया कि 5 मार्च से 8 मार्च तक उनकी छुट्टी स्वीकृत हुई थी। जिसके बाद 4 मार्च की रात वह अपने घर चले गए।
3 दिन बाद 8 मार्च शुक्रवार को वह लौटे तो देखा पुलिस क्लब स्थित उनके आवास में रखे बक्से के दोनो कुंडे टूटे थे, जिसमें रखी उनकी 9mm की पिस्टल गायब थी। काफी खोजबीन के बाद भी जब पिस्टल नही मिली तो दरोगा ने शनिवार को कोतवाली शहर में मामला दर्ज कराया है। वहीं मामले को लेकर एएसपी नृपेंद्र कुमार ने बताया कि घटना के अनावरण के लिए कई टीमें लगाई गई है।