हरदोई: शाहाबाद के मोहल्ला महमंद निवासी
शहान खां ने महमंद निवासी शोएब मास्टर पर लगाया आईटीआई कराने के नाम पर अवैध बसूली का आरोप। उन्होंने बताया कि यह आईटीआई के कई स्कूल चलाते हैं जिसकी शाखाएं एक लखनऊ व एक शाहजहांपुर में है। और यह लोगों से आईटीआई के नाम पर पास कराने का व नकल कराने का पूरा ठेका लेते हैं।
मास्टर शोएब ने युवक से 50000 रुपए आईटीआई इलेक्ट्रीशियन ट्रेड से कराने के लिए थे जब छात्र ने मार्कशीट मांगी तो आजकल कहकर बहाना करके टाल-मटोल करते रहे। जब युवक ने एक सप्ताह पूर्व में अपनी मार्कशीट मांगी तो कहा कि तुम तो फेल हो गए हो, तुम्हें आईटीआई पास की मार्कशीट चाहिए हो तो 15000 रुपए देना पड़ेगा, तो युवक ने कहा कि हमारी आपकी तो बात 50000 रुपए में पास कराने तक की हुई थी, अब आप रुपए किस बात के मांग रहे हो इस बात पर मास्टर शोएब ने युवक से अभद्रता पूर्वक बात कर कहा कि आज रात में तुम्हारे घर आएंगे और रुपए 15000 तैयार रखना हम तुम्हें पास करवा देंगे।
कई दिन बीत जाने के बाद जब मामला नहीं सुलझा तो युवक ने कोतवाली शाहाबाद में 30 दिसंबर 2024 को प्रार्थना पत्र दिया लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई। तब युवक ने दिनाँक 13 जनवरी 2025 को पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर घटना की पूरी जानकारी दी और न्याय की गुहार लगाई।