पाली-(हरदोई): शुक्रवार को उत्तर प्रदेश माध्यमिक बोर्ड का परीक्षा का परिणाम घोषित होते ही नगर में चारों तरफ छात्र/छात्राओं में खुशी का माहौल देखने को मिला। जहाँ मेधावी मेरिट सूची में स्थान पाकर उत्साहित दिखे ,वहीं शिक्षक और अविभावकों में भी उत्साह देखने को मिला।
वहीं कस्बे के सेठ बाबूराम भारतीय इण्टर कालेज के विज्ञान वर्ग का छात्र सिद्धार्थ कुमार दीक्षित ने यूपी बोर्ड के बारहवीं के परिणाम में शानदार प्रदर्शन करते हुए 88.6 प्रतिशत अंक लाकर नगर व क्षेत्र में प्रथम स्थान प्राप्त कर टॉप किया। उन्होंने कहा कि मेरी सफलता और अच्छे अंक प्राप्त करने का श्रेय अध्यापकों और माता -पिता के सहयोग और समर्पण को जाता है।
इसी क्रम में कला वर्ग में श्रुति बाजपेयी ने 78.6 प्रतिशत, विज्ञान वर्ग में स्वाति ने 85.4 प्रतिशत, एवं स्वेता सिंह ने 79.6 प्रतिशत व्यावसायिक वर्ग में कृष्णा ने 79.2 प्रतिशत एवं प्रांसी ने 77.3 प्रतिशत सर्वाधिक अंक प्राप्त कर कॉलेज में प्रथम स्थान हासिल किया। इसी तरह हाईस्कूल के परीक्षा परिणाम में सिद्धार्थ कुशवाहा बौद्ध ने 85.33 प्रतिशत,अनुराग ने 84.16 प्रतिशत एवं नितिन पाल ने 84 प्रतिशत सर्वाधिक अंक हासिल कर कालेज में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इण्टरमीडिएट की छात्रा स्वाति ने कालेज में अंग्रेजी विषय में 86 प्रतिशत सर्वाधिक अंक प्राप्त किये। जिसके बाद कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ वेदप्रकाश द्विवेदी ने बताया कि बच्चों में शिक्षा के स्तर को लेकर काफी मेहनत की गई और इसी का नतीजा है कि छात्र/छात्राओं ने काफी अच्छे अंक प्राप्त किये।
कालेज के प्रबंधक उत्कर्ष मिश्रा एवं प्रधानाचार्य डॉ वीपी द्विवेदी ने नगर व क्षेत्र में टॉप करने वाले छात्र सिद्धार्थ कुमार दीक्षित सहित कॉलेज में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले सभी छात्र/ छात्राओं,एवं उनके शिक्षकों व अविभावकों को बहुत-बहुत बधाई दी साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
रिपोर्ट-जनार्दन श्रीवास्तव