शाहजहांपुर : शाहजहांपुर जिले में पाँच लाख 71 हजार 76 राशनकार्ड धारकों को 08 जून से निःशुल्क राशन का वितरण किया जायेगा। कार्डधारकों को गेहूँ- चावल के साथ मोटे अनाज का भी वितरण किया जायेगा। जिले में पाँच लाख 71 हजार 76 राशनकार्ड धारक हैं। इनमें 22 लाख 84 हजार 11 सदस्य जुड़े हुए हैं। इनमें पाँच लाख 33 हजार 235 पात्र गृहस्थी के राशनकार्ड धारक और 37 हजार 841अंत्योदय राशनकार्ड धारक हैं।
विभाग की ओर से पात्रगृहस्थी राशन कार्ड धारकों को प्रति यूनिट पाँच किलोग्राम राशन दिया जाता है। इसमें 02 किलोग्राम गेहूँ और 03 किलोग्राम चावल शामिल है।वहीं अंत्योदय राशनकार्ड धारकों को प्रतिमाह प्रति कार्ड 35 किलोग्राम राशन दिया जाता है।विभाग की ओर से गेहूँ -चावल के साथ मोटे अनाज का भी वितरण किये जाने के निर्देश दिए गए थे। जिसके लिए कोटेदारों को मोटे अनाज के रूप में ज्वार,मक्का आदि उपलब्ध कराया गया था।
विभाग की ओर से इस माह 08 जून से 25 जून निःशुल्क राशन वितरण के निर्देश दिये गये हैं। जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि सभी कोटेदारों को वेइंग मशीन के माध्यम से वितरण के निर्देश दिए गए हैं। इसकी सतर्कता समिति निगरानी करेगी।
रिपोर्ट-जनार्दन श्रीवास्तव