पाली/हरदोई: मंगलवार को हरदोई के वरिष्ठ अधिवक्ता कनिष्क मेहरोत्रा की हुई निर्मम हत्या के विरोध में दि ग्रेट लायर्स एसोसिएशन सवायजपुर के तहसील अध्यक्ष/एडवोकेट राघवेंद्र शुक्ला के नेतृत्व में बुधवार को अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी धीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव को सौंपा।
ज्ञापन में उन्होंने बताया कि विगत वर्षों में सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश में अधिवक्ता गण एवं उनके परिजनों की हुई हत्या एवं मंगलवार की शाम को हरदोई में कुछ अराजक तत्वों ने वरिष्ठ अधिवक्ता कनिष्क मेहरोत्रा की निर्मम हत्या कर दी। वरिष्ठ अधिवक्ता की निर्मम हत्या के विरोध में जनपद हरदोई समेत सम्पूर्ण उतर प्रदेश के अधिवक्ताओं में रोष व्याप्त हो गया है।
ज्ञापन में उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम तत्काल प्रभाव से लागू करने हेतु अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम बिल तैयार करने के लिए 19 सितम्बर 2023 को तीन सदस्यीय समिति का गठन किया गया था। उक्त सदस्यीय समिति ने उक्त बिल को ठंडे बस्ते में डाल दिया। जिससे अराजक तत्वों के हौसले बुलंद हैं। इसी के चलते एक वरिष्ठ अधिवक्ता की बर्बरता पूर्वक निर्मम हत्या कर दी गई।
उन्होंने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन में कहा कि यदि इसी तरह अधिवक्ताओं की हत्याएं होती रही तो सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश के अधिवक्ता गण आंदोलन करने को बाध्य होंगे जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन/ प्रशासन की होगी। साथ ही उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से मानसून सत्र में ही अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम बिल पास कराने एवं तत्काल प्रभाव से लागू कराने की मांग की है।
रिपोर्ट जनार्दन श्रीवास्तव