Hardoi News: हरदोई में ममता को शर्मसार कर देने वाला एक मामला प्रकाश में आया है। यहां तालाब के किनारे एक नवजात का शव पड़ा मिला, घटना से इलाके में तरह तरह की चर्चाओं का माहौल बना हुआ है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया।
मामला कस्बा टड़ियावां का है, जहां एक नवजात शिशु का शव तालाब में पड़ा मिला है। जिसको लेकर इलाके में कई तरह की बातें हो रही हैं और कयास लगाए जा रहे है कि शायद बिन ब्याही लड़की ने नवजात को जन्म दिया हो। घटना स्थल पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि बच्चे सुबह खेलने जा रहे थे, तभी किसी बच्चे ने नवजात का शव देखा तो शोर मचाया। ग्रामीणों के अनुसार, हो सकता है कि किसी बिन ब्याही लड़की ने जन्म देने के बाद यहां लाकर नवजात को फेंक दिया हो। नवजात शिशु बालक था। एक हाथ में चोट के निशान थे।
लोगों का कहना है कि हो सकता है किसी जानवर द्वारा चोट पहुंचाई गई हो। चर्चा है कि टड़ियावां कस्बे के आसपास प्राइवेट अस्पतालों में बड़े स्तर पर गर्भपात व प्रसव कराया जाता है। यहां कस्बे में ही तीन से चार प्राइवेट अस्पतालों में गर्भपात एवं प्रसव का कार्य होता है, इनमे से कुछ फर्जी अस्पतालों पर बीते वर्ष तत्कालीन सीएचसी अधीक्षक डॉ. मनु शर्मा द्वारा सीज कर मुकदमा दर्ज कराया गया था। वाबजूद इसके कुछ दिन पूर्व पुनः यहां के कई प्राइवेट अस्पतालों में प्रसव कराने का खेल शुरू हो गया, जबकि इन अस्पतालों में प्रसव कराने व आपरेशन आदि कराने के कोई पर्याप्त साधन नहीं है।
इस मामले में एएसपी पश्चिमी दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया कि टड़ियावां कस्बे में तालाब में एक नवजात शिशु का शव मिला है, नवजात शिशु का शव 1 से 2 दिन पुराना मालूम हो रहा है, जिसके शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट और तहरीर के आधार पर अग्रिम विधिक कार्यवाही अम्ल में लाई जाएगी।