हरदोई: एसपी नीरज कुमार जादौन ने शुक्रवार देर रात जिले के विभिन्न थानों और चौकियों में तैनात पुलिस कर्मियों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल करते हुए बड़ी कार्रवाई की। काम में लापरवाही और शिथिलता के आरोप में 4 थानाध्यक्ष और एक चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया गया, जबकि राधानगर चौकी प्रभारी को निलंबित कर दिया गया। इस कार्रवाई के तहत कुल 13 निरीक्षकों और 9 उपनिरीक्षकों की तैनाती में भी फेरबदल किया गया।
एसपी ने बेहटा गोकुल, पाली और सुरसा के थानाध्यक्षों को लापरवाही के चलते लाइन हाजिर किया है। जबकि अतरौली के थाना अध्यक्ष को लंबी अवधि के अवकाश पर जाने के कारण लाइन हाजिर किया गया है। शहर कोतवाल नारायण कुशवाहा को प्रभारी डीसीआरबी शाखा बनाया गया है।
वहीं जनपदीय स्थापना बोर्ड की बैठक आयोजित की गई, जिसमें 78 महिला कांस्टेबल के स्थानांतरण किए गए हैं। बीते 24 घंटे में 340 पुलिसकर्मियों के स्थानांतरण का निर्णय लिया गया। इस प्रक्रिया के तहत 78 महिला कांस्टेबल के स्थानांतरण किए गए हैं। पुलिस विभाग ने यह कदम अपराध और अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के साथ-साथ कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से उठाया है। स्थानांतरण की सूची में महिला कांस्टेबलों को विभिन्न थानों और शाखाओं में तैनात किया गया है। इनमें से कुछ कांस्टेबलों को थाना कोतवाली शहर, थाना अतरौली, थाना पाली, थाना शाहाबाद और थाना बिलग्राम जैसी प्रमुख जगहों पर भेजा गया है।