हरदोई: निर्भीक, निडर, पुलिस अधीक्षक हरदोई द्वारा जैसा कहा गया वैसा ही कर दिखाया । अधिवक्ता हत्या कांड का किया बडा़ खुलासा उसका उदाहरण हमारे आप के सामने पेश कर दिखा दिया कि अपराधी अपराधी होता है वो कितना भी शक्तिशाली हो पुलिस जो चाहे वो कर सकती है।
उन्होंने जो शपथ वर्दी पहनकर पहली बार खायी थी उसी की तर्ज पर कार्य भी करते हैं जितनी प्रशंसा की जाए कम है जिस तरह से अविलम्ब निष्पक्ष जांच कर दोषियों को सलाखों के पीछे भेजने का कार्य किया वो सराहनीय है ।
अब इन अपराधियों का साथ किसी भी अधिवक्ता भाई को नहीं देना चाहिए यदि देता है तो बड़े शर्म की बात होगी । पुलिस अधीक्षक ने आते ही दिखादी न्याय हित में अपनी कार्य शैली ।
रिपोर्ट – सईद अहमद