बहराइच: खैरीघाट थाना क्षेत्र में स्थित इमामगंज नहर पुलिया के पास गुरुवार की देर रात गन्ना लेकर जा रही ट्रैक्टर-ट्राली ने ऑटो को टक्कर मारने के बाद एक अन्य ई-रिक्शा में टक्कर मार दी। हादसे के बाद चीख-पुकार सुनकर आसपास रहने वाले ग्रामीण मौके पर पहुंचे। टक्कर से एक महिला की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। घायलों को तड़पता देख सभी ने घटना की जानकारी खैरीघाट पुलिस को दी।
जानकारी पर पहुंचे पुलिसकर्मी जब तक घायलों को इलाज के लिए भेजते ऑटो में सवार महिला लक्ष्मी की मौके पर ही मौत हो गई। अन्य घायलों को एंबुलेंस की सहायता से इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। खैरीघाट थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि एक हादसे में महिला की मौत हुई है। वहीं 12 अन्य लोग घायल हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।