Hardoi News: हरदोई में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसके बारे में जो भी सुनता दंग रह जाता। दरअसल हरदोई में शादी कर ससुराल आईं दो सगी बहनें शादी के दूसरे दिन ही ससुराल से भाग गईं। ये दोनों बहनें दो सगे भाइयों से ब्याह कर आईं थीं। शादी वाली रात नई नवेली दुल्हनों ने गांव में हुए भंडारे से आई खीर परिवार के सभी को खिलाई, फिर सभी अपने अपने बिस्तर पर जाकर लेट गए, मगर परिवार को यह कहां पता था कि खीर खाकर सो जाएंगे और जब सुबह उठेंगे तो उनके घर से बहू गायब हो जाएंगी।
दरअसल वो दोनों सगी बहनें जो दुल्हन बनकर आईं थीं, वह शादी के दूसरे दिन ही फरार हो गईं। उन्होंने परिवार को खाने के लिए दी गई खीर में नशीला पदार्थ मिला दिया था, जिससे पूरा परिवार बेहोश हो गया और इसी बात का फायदा उठाकर दोनों बहनें घर मे रखा जेवर लेकर फुर्र हो गईं, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
टड़ियावां के ग्राम भड़ायल की शिवकन्या ने बताया कि उनके बेटे प्रदीप व कुलदीप अविवाहित थे। दोनों दिल्ली में निजी कंपनी में काम करते है। कुछ दिन पहले सीतापुर के राजकुमार व रवि से उनका संपर्क हुआ था। दोनों ने उनके बेटों का विवाह कराने प्रस्ताव रखा। मंगलवार को दोनों ने सीतापुर रोडवेज बस अड्डे पर बुलाया और 80 हजार रुपये लेकर बेटों को दोनों युवतियों को दिखाया।
बुधवार शाम दोनों युवतियों को लेकर गांव आए और देर शाम गांव के मंदिर पर विवाह संपन्न हुआ। रवि व राजकुमार अपने घर चले गए और वह अपनी बहुओं लेकर अपने घर आ गई। रात में परिवार के साथ बहुओं ने खाना खाया। दोनों बेटों के साथ अलग-अलग कमरों में सोने चलीं गईं। कुलदीप के जेब से रात में मेन गेट की चाबी निकालकर दोनों शादी के जेवर, पांच हजार रुपये और मोबाइल लेकर फरार हो गईं।
और जब सुबह जागने पर दुल्हनों को ढूंढा गया तो दुल्हनें गायब मिलीं। लोगों ने राजकुमार और रवि से जानकारी करनी चाहीं तो काल रिसीव नहीं की। जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ। घटना की जानकारी होने के बाद पीड़ित परिवार ने थाने पर जाकर तहरीर दी जिसके बाद एफआईआर दर्ज कराया गया है और पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। थाना प्रभारी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है, जांच की जा रही है।