Greater Noida News: सोमवार सुबह गौर सिटी दो के 14 एवेन्यू में एक बड़ी घटना होते-होते बच गई। यहां लिफ्ट में स्कूल के बच्चों, महिलाओं सहित 10 लोग सवार थे, अचानक तीसरी मंजिल पर आकर लिफ्ट अटक गई। शिकायत के लगभग 30 मिनट के बाद मेंटेनेंस विभाग के स्टाफ पहुंचे और लोगों को लिफ्ट से बाहर निकाला। सोसायटी के निवासियों का कहना है कि मोटा मेंटेनेंस शुल्क देने के बाद भी लिफ्ट में कोई सुधार नहीं किया जा रहा है। लगातार लिफ्ट में फंसने के मामले बढ़ते जा रहे हैं। इससे लोगों में डर का माहौल है।
यही के निवासी जगदीश पाठक ने बताया कि सोमवार की सुबह लिफ्ट तीसरी मंजिल पर अचानक झटके के साथ रुक गई। लिफ्ट में स्कूल के बच्चों, महिलाओं सहित 10 लोग सवार थे। लिफ्ट का ऑटोमेटिक रेस्क्यू डिवाइस सिस्टम पूरी तरह फेल हो गया था। इस कारण लिफ्ट में फंसे लोगों को बचाने के लिए सुरक्षा कर्मी व मेंटेनेंस स्टाफ को मैनुअल तरीके से लिफ्ट को खोलकर लोगों को बाहर निकालना पड़ा, जिससे लगभग 30 मिनट का समय लग गया।
हालांकि, गौर सिटी में लिफ्ट में लोगों के फंसने के बाद यहां के निवासियों ने इस मामले में थाना बिसरख पुलिस से शिकायत की है। वहीं नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने बताया कि यूपी सरकार ने लिफ्ट एक्ट कानून तो लागू कर दिया है, लेकिन हालात में अभी भी सुधार नहीं आ रहे हैं। अभी लोगों को यह जानकारी नहीं है कि इसकी शिकायत कहां की जाए। सोमवार को गौर सिटी दो के 14 एवेन्यू में स्कूल जाते समय बच्चे व महिलाएं 30 मिनट तक लिफ्ट में फंसे रहे। बड़ी मुश्किल के बाद सभी को बाहर निकाला गया। ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बढ़ रही लिफ्ट की शिकायत जिलाधिकारी, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण या पुलिस किसके पास की जाए, यह अभी लोगों को जानकारी नहीं है।