Hardoi News: अंग्रेजी दवाओं से नशे का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रशासन के लाख प्रयासों के बावजूद इस कारोबार पर अभी तक प्रतिबंध नही लग सका है। आपको बताते चलें की खाद्य एवं औषधि प्रशासन की औषधि निरीक्षक व उनके गुरगो द्वारा जिले भर के मेडिकल स्टोर से खुले आम वसूली का धंधा किया जा रहा है। इसी का नतीजा है कि जिले में अंग्रेजी दवाओ से नशे का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है।
दबी जुबान से इन मेडिकल स्टोरों के संचालकों का कहना है की हम लोगों की मजबूरी है कि अगर हम पैदा नहीं करेंगे तो इन लोगो का पेट कहां से भरेंगे। जब देखो तब चेकिंग के नाम पर खड़े रहते हैं।
हरदोई का बघौली इलाका नशे में इस्तेमाल होने वाली दावों का हब बन चुका है।
आबकारी निरीक्षक के साथ औषधि निरीक्षक ने संयुक्त छापेमारी कर दो मेडिकल स्टोर से 37 पेटी नशीले टिनचर की शीशिया बरामद की बघौली थाना क्षेत्र अंतर्गत बघौली बाजार मैं हरे कृष्णा मेडिकल स्टोर अडंगापुर मे कृष्णा मेडिकल स्टोर पर छापा डालकर बड़ी मात्रा में नशीला टिंचर बरामद किया गया है।
आपको बताते चलें बघौली क्षेत्र में नशीली दवाओं का मिलना कोई नई बात नहीं है। इस क्षेत्र में दर्जनों बार छापेमारी कर भारी मात्रा में टिंचर बरामद किया जा चुका है। लेकिन बिक्री पर अभी भी अंकुश नहीं लग पा रहा है आखिर क्यों?