हरदोई: हेड कांस्टेबल समरजीत सिंह जोकि हरदोई पुलिस लाइन में तैनात है ने पुलिस विभाग ही नहीं बल्कि पूरे देश का मान बढ़ाया है। उन्होंने फिलीपींस में 08-12 नवंबर तक आयोजित 22वीं एशियन मास्टर्स एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2023 में 110 मीटर हाई हेडल में 36 देशों में से दूसरा स्थान प्राप्त किया और रजत पदक जीता है। एसपी केशव चंद्र गोस्वामी ने उन्हें 10,000 रुपये नगद, स्पोर्टस शूज व एथलेटिकस किट देकर सम्मानित कर उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।
समरजीत सिंह जो कि एक एथलीट हैं वह बताते हैं कि वह लखनऊ पुलिस की जोन टीम में रहकर ट्रेनिंग करते हैं। वह बताते हैं कि आज जो उन्होंने मुकाम हासिल किया है उसका सबसे ज्यादा श्रेय पुलिस विभाग के अधिकारियों को जाता है। समरजीत बताते हैं कि पहले स्थान पर जापान के यामादा ने गोल्ड मेडल हासिल किया, वहीं तीसरे स्थान पर श्रीलंका रही।
हेड कांस्टेबल समरजीत सिंह को एसपी ने किया सम्मानित |
रायबरेली जिले के रहने वाले समरजीत सिंह बताते हैं कि जब वह छात्र जीवन में थे तब से ही लॉन्ग जम्प दौड़ आदि कंपटीशन में प्रतिभाग करते थे। स्पोर्ट्स हॉस्टल मेरठ में रहकर उन्होंने 3 साल बिताए उन्होंने राष्ट्रीय प्रतियोगिता में लॉन्ग जम्प में कांस्य पदक जीता, उसके बाद फिजिकल एजुकेशन की ट्रेनिंग लेने के बाद 1995 में पुलिस में भर्ती हो गए फिर भी वह नहीं रुके और लगातार आगे बढ़ते रहे।