Hardoi News: मल्लावां थाना क्षेत्र के तेरवाकुल्ली गांव में बिलग्राम कन्नौज रोड पर प्राथमिक विद्यालय के सामने रोड पर चपर तला से पढ़कर वापस घर जा रही आंसी 10 वर्ष पुत्री कमलेश निवासी मक्कू पुरवा कटरी परसोला थाना बिलग्राम रोड के किनारे खड़े पीपल की डाल फटकर ऊपर गिरने से बालिका बुरी तरह जख्मी हो गई, जिसको आनन-फानन में ग्रामीणों की मदद से कन्नौज जिला अस्पताल भिजवाया गया जहां पर डॉक्टरों ने आंशी की हालत नाजुक देखकर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मक्कू पुरवा कटरी परसोला थाना बिलग्राम की निवासिनी बालिका आंसी 10 वर्ष पुत्री (कमलेश राजपूत) चपरतला के (SSSEV) मंसाराम के स्कूल में पढ़ने जाती है, वहीं से पढ़ कर बालिका वापस अपने घर जा रही थी, तभी तेरवा कुल्ली के पास पीपल की अचानक डाल फट कर नीचे आ गिरी, जिसके नीचे बालिका दबकर बुरी तरह जख्मी हो गई।
सूचना पाकर पहुंची मल्लावां पुलिस ने घटना की जानकारी ली और घायल को जिला अस्पताल कन्नौज भिजवाया। बालिका की हालत नाजुक बनी हुई है, डॉक्टरों ने घायल को कन्नौज से तिर्वा मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। जहां उसकी मौत हो गई। मौत की ख़बर सुन कर घर में कोहराम मच गया।
रिपोर्ट- सईद अहमद