Hardoi News: बिलग्राम थाना क्षेत्र में एक महिला की जलकर मौत हो गई। परिजनों ने पति पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगाने का आरोप लगाया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
बिलग्राम थाना क्षेत्र के पसनामऊ निवासी प्रमोद की 10 वर्ष पहले सरोजा के साथ शादी हुई थी, जिससे उसके तीन बच्चे हैं। जिनके बीच आए दिन विवाद होता था। बृहस्पतिवार को भी पति पत्नी के बीच विवाद हुआ। जिसके बाद पेट्रोल से जलकर सरोजा बुरी तरह जख्मी हो गई। जिसको परिजनों ने सीएचसी बिलग्राम में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर उसको मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई।
सूचना पर पहुंचे परिजनों ने पति पर पेट्रोल डालकर जलाने का आरोप लगाया। जिसके बाद परिजनों ने महिला का शव रखकर हंगामा काट दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।