शाहाबाद/हरदोई: लोकसभा चुनाव सन्निकट हैं। चुनाव आयोग पूरी तरह से चुनाव कराने के लिए तैयारी करने में जुटा है। इसी क्रम में मतदाता सूची में वोट बढ़ाने का कार्य चल रहा है।
शाहाबाद विधानसभा क्षेत्र के समस्त पोलिंग बूथों पर 9 और 10 मार्च को मतदाता सूची बीएलओ द्वारा पढ़कर सुनाई जाएगी। इस मौके पर समस्त क्षेत्रीय मतदाता अपने-अपने पोलिंग बूथ पर जाकर मतदाता सूची का परीक्षण कर सकते हैं और अपने नाम बढ़वा सकते हैं।
इस आशय की जानकारी देते हुए उप जिला अधिकारी सुश्री पूनम भास्कर ने बताया सभी मतदाता पोलिंग बूथ पर जाकर अपने एवं अपने परिवार के नाम चेक कर लें। अगर उनके नाम नहीं बढ़े हैं तो अपने परिवार के सदस्यों के नाम वोटर लिस्ट में बढ़वा लें। उन्होंने बताया समस्त पोलिंग बूथ पर 9 व 10 मार्च को बीएलओ मौजूद रहेंगे और मतदाता सूची पढ़कर सुनाई जाएगी।
रिपोर्ट- राम प्रकाश राठौर