हरदोई: हरदोई में पुलिस विभाग की एक असंवेदनशील तस्वीर सामने आई है। सोमवार को एसपी आफिस फरियाद लेकर पहुंची घायल पीड़िता चलने मे असमर्थ थी, उसे वाहन सहित पहरेदारों ने ये कहकर अंदर जाने से रोक दिया कि “अभी साहब निकलने वाले हैं”, जिसके बाद परिजन गंभीर घायल महिला फरियादी को एक चादर के सहारे उठाया और एसपी ऑफिस के अंदर ले गए और फिर चादर में ही उठाकर कार्यालय से बाहर लाए।
दरअसल, जगदीशपुर थाना क्षेत्र के लोनार निवासी अनूप कुमार, जो पुलिस लाइन में खाना बनाने का काम करते हैं। अनूप और उनकी बहन रोली 27 नवंबर को बाइक से घर लौट रहे थे, तभी एक अन्य बाइक से टकराने के कारण दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इसके बावजूद स्थानीय पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। अनूप ने बताया कि कई बार थाने के चक्कर काटने के बाद भी एफआईआर दर्ज नहीं की गई, जिसके बाद अनूप अपनी घायल बहन को लेकर न्याय की गुहार लगाने एसपी ऑफिस पहुंचे थे। पुलिस अधीक्षक से मिलने के बाद उन्होंने पुलिस की लापरवाही और असंवेदनशीलता की शिकायत की।