हरदोई: आज तहसील सभागार में एसडीएम सदर स्वाती शुक्ला ने किसानों के साथ बैठक कर खेतों में पराली न जलाए जाने के लिए अपील की।
श्रीमती शुक्ला ने कहा कि फसल कटाई के दौरान प्रयोग की जाने वाली कम्बाइन हार्वेस्टर के साथ सुपर स्ट्रा मैनेजमेंट सिस्टम अथवा स्ट्रा रीपर अथवा स्ट्रा रेक एवं बैलर अथवा अन्य कोई फसल अवशेष प्रबन्धन यन्त्र का उपयोग करें।
उन्होंने कहा फसल अवशेष न जलाएं इससे प्रदूषण फैलता है। पराली निस्तारण के लिए ऐसे तरीके अपनाएं जिससे पराली से खाद बनाई जा सके या उसको वहां से हटाया जा सके।
एसडीएम सदर ने कहा की कोई भी कम्बाइन हार्वेस्टर सुपर स्ट्रा मैनेजमेंट सिस्टम अथवा स्ट्रा रीपर अथवा स्ट्रा रैक एवं बैलर या अन्य फसल अवशेष प्रबन्धन यन्त्रों के बगैर फसल की कटाई करते हुए पाई गई तो कार्यवाही होगी।
रिपोर्ट-जनार्दन श्रीवास्तव