हरदोई/टड़ियावां, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर में इलाज कराने आई महिला की 3 वर्षीय बेटी अचानक मां से बिछड़ गई। बाजार से रास्ता भटकते हुए बख्खीपुरवा गांव पहुंच गई, लोगों ने बच्ची के विषय में थाना प्रभारी अशोक कुमार सिंह को जानकारी दी।
जानकारी मिलने पर तत्काल कांस्टेबल अतुल चौधरी व सौरभ कुमार को मौके पर भेजा। लगभग 4 घंटे से रो रही बच्ची को कोतवाली पुलिस ने गांव कोडरा निवासी स्वजन को सुपुर्द कर दिया है।
रिपोर्ट -सईद अहमद