पाली/हरदोई, पुलिस अधीक्षक केशव चंद गोस्वामी के निर्देश पर पाली थाने की पुलिस ने वारंटियों के विरुद्ध धर पकड़ अभियान चलाया। इस अभियान में पुलिस ने एक एनबीडब्ल्यू वारंटी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार वारंटी की पहचान थाना क्षेत्र के ग्राम निजामपुर सैदा निवासी सुरेंद्र पुत्र रामनारायण के रूप में की गई है। गिरफ्तार आरोपी को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर थाना ले आई।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एनबीडब्ल्यू वारंटी वर्षों से फरार चल रहा था । इस आशय से इसके विरुद्ध कोर्ट से वारंट निर्गत किया गया था। बावजूद इसके यह पुलिस प्रशासन को चकमा दे रहा था। शुक्रवार को पाली थाना प्रभारी निरीक्षक अरविन्द कुमार राय को गुप्त सूचना मिली। जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष ने दल बल के साथ जाकर वारंटी को गिरफ्तार करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया है ।
रिपोर्ट- जनार्दन श्रीवास्तव