बेनीगंज/हरदोई: अहिरोरी ब्लाक के काईमऊ गांव में प्रस्तावित 2 से 10 मार्च तक 108 कुंडीय महायज्ञ कार्यक्रम को लेकर 24 फ़रवरी दिन शनिवार को सुबह 10 बजे से विशाल निमंत्रण यात्रा निकाली जायेगी।
निमंत्रण यात्रा कार्यक्रम सम्बंधी पूंछे जाने पर अनमोल गुरुकुलम चैरिटेबल ट्रस्ट मुखिया अनमोल कृष्ण शास्त्री महाराज ने बताया ये निमंत्रण यात्रा विशाल एवं भव्य होगी जिसमें सैकड़ों भक्त अपने संसाधनों सहित शामिल होंगे।
साथ ही जनपद के तमाम जनप्रतिनिधियों की देख रेख में घर घर पीले चावल और अक्षत पुष्प पहुंचाते हुए महायज्ञ को सफल बनाने की अपील की जायेगी।