हरदोई: सीआरपीएफ की 121 बटालियन में असिस्टेंट कमांडेंट के पद पर नई दिल्ली में तैनात 55 वर्षीय उत्तम सिंह को सोमवार को देर रात उनके सीने में दर्द होने की शिकायत पर अस्पताल ले जाया गया, जहां हार्ट अटैक से दिल्ली में उनकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और असिस्टेंट कमांडेंट की अचानक मौत से जनपदवासियों में शोक की लहर दौड़ गई।
मंगलवार रात उनका शव हरदोई के मोहल्ला आलू थोक में स्थित पैतृक आवास पर लाया गया। शव को तिरंगे में लपेटकर रामपुर से आए सीआरपीएफ के द्वितीय कमांड अधिकारी सतीष भारद्वाज के नेतृत्व में टोली ने सलामी दी। अंतिम संस्कार गंगा किनारे मेहंदी घाट पर किया गया। उनके निधन की सूचना पर बड़ी संख्या में शहर के लोग उनके आवास पर श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे।