हरदोई : जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने कलेक्ट्रेट परिसर में नवनिर्मित सभागार का उदघाटन फीता काटकर किया।जिलाधिकारी ने कहा कि कलेक्ट्रेट में एक बड़े मीटिंग हॉल की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। नये सभागार में एक साथ 175 लोगों की बैठक की जा सकती है।
सभागार में जूम कैमरे की व्यवस्था की गयी है। चार बड़ी व एक छोटी स्क्रीन लगायी गयी है। सभागार को सुविधाजनक बनाने का पूरा प्रयास किया गया है। नये सभागार बनने से सभी लोग खुश नजर आये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरुरानी, अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह, नगर मजिस्ट्रेट सुनील कुमार त्रिवेदी व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- सईद अहमद