हरदोई: विकास खंड कोथावां की ग्राम पंचायत बड़सरा में शासन की स्वीकृति पश्चात मनरेगा से मिनी स्टेडियम का निर्माण कराया गया है। लाखों की लागत से तैयार मिनी स्टेडियम का निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद आज क्षेत्रीय विधायक रामपाल वर्मा द्वारा संयुक्त रूप से विधिवत फीता काट कर उदघाटन किया गया। जिसके बाद यह स्टेडियम पंचायत एवं आस पास के गाँव की ग्रामीण जनता को समर्पित कर दिया गया।
बताया गया कि स्टेडियम के निर्माण से आस पास के कई हजार युवा लाभान्वित होंगे। नौजवानो के शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए इस तरह के मिनी स्टेडियम का निर्माण होने से नौजवानो के बीच प्रतिस्पर्धा के साथ सैन्य बल से जुडे विभिन्न क्षेत्रों में जाने के लिए तैयारी का अच्छा माहौल मिलेगा। मिनी स्टेडियम के उद्घाटन के अवसर पर विधायक द्वारा क्षेत्र के लोगों को शुभकामना दी गई।
इस अवसर पर बीडीओ महेश चंद्र, सचिव सुशील मिश्रा, ग्राम पंचायत प्रधान प्रीती सिंह, पति प्रतिनिधि सोनू सिंह, मनरेगा कार्यक्रम अधिकारी आलोक अस्थाना, जेई विवेक पांडेय, राम दयाल, अरुण कुमार, विजय शंकर, भाजपा मंडल अध्यक्ष अतुल मिश्रा, प्रदीप सिंह पिंटू, प्रधान अजय सिंह, मुकेश यादव, अमित सिंह, विवेक राज, अशोक कुमार सिंह, केपी सिंह, श्री राम कश्यप, अजय तिवारी सहित सैकड़ो स्थानीय लोग मौजूद रहे।