शाहाबाद/हरदोई। भारतीय जनता पार्टी ने 2024 में फतह हासिल करने के लिए लाभार्थी संपर्क अभियान को गति प्रदान करना शुरू कर दिया है। पार्टी के कार्यकर्ता डोर टू डोर जाकर लाभार्थियों से संपर्क कर रहे हैं और सरकार द्वारा प्रदत्त सरकारी योजनाओं के लाभ के बारे में जानकारी भी ले रहे हैं।
भाजपा नगर अध्यक्ष अनिल पांडे पिंटू ने लाभार्थी संपर्क अभियान के अंतर्गत खेड़ा बलायकोट, खेड़ा गंजहा एवं जेर बंगला मोहल्ले में लाभार्थियों से संपर्क किया और उनसे सरकार को योजनाओं से मिले लाभ की जानकारी ली तथा अन्य योजनाओं का लाभ उठाने की अपील करते हुए केंद्र में एक बार फिर से मोदी की सरकार बनाने में सहयोग करने की अपील की।
इस मौके पर नगर अध्यक्ष ने कहा केंद्र में मोदी की सरकार बनाने में आप सभी के सहयोग की आवश्यकता है। सरकार ने आपकी आवश्यकताओं को पूरा किया। इसलिए आप सरकार को फिर से स्थापित करने में भारतीय जनता पार्टी की मदद करें।
रिपोर्ट- राम प्रकाश राठौर
This resource is incredible. The wonderful data exhibits the manager’s earnestness. I’m stunned and expect more such astonishing material.