शाहाबाद/हरदोई। शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के ग्राम ककरघटा में एक महिला ने अपने जेठ पर मारपीट करने और घर से निकाल देने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में प्रार्थना पत्र दिया है।
क्षेत्र के ग्राम ककरघटा निवासी चंदा पत्नी वीरू ने बताया उसका पति बाहर में मजदूरी करता है। वह गांव में अपने छोटे बच्चों के साथ रहती है। मंगलवार को मामूली बात पर जेठ बुद्धा पुत्र सियाराम ने उसके साथ मारपीट की और बच्चों सहित घर से निकाल देने की धमकी दी। पुलिस ने प्रार्थना पत्र लेकर जांच शुरू की है।
रिपोर्ट – राम प्रकाश राठौर