Hardoi News: मजदूरी का पैसा मांगने पर एक मजदूर को कमरे में बंद करके बेरहमी से जमकर पिटाई कर दी गई। इससे उसके शरीर पर काफी चोटें आई। उसको जिला अस्पताल लाया गया, वहीं पुलिस ने इस मामले की जांच करने के बाद कार्रवाई करने की बात कही है।
मामला सांडी पक्षी विहार का है, जहां एक इमारत बन रही थी, जिसमें बृजेश राजमिस्त्री के तौर पर काम कर रहा था। उसने बताया कई दिनों का जब उसका पैसा बाकी हो गया तो उसने सांडी पक्षी विहार में तैनात कर्मी आलोक से पैसा मांगा। पैसा देने की बात कहने पर वह टालमटोल करता रहा। धीरे-धीरे उसके तकरीबन 13 हजार रुपए बाकी हो गया। उसने बताया कि वह एक साल से सांडी पक्षी विहार के चक्कर लगा रहा है, पर आलोक ने उसको पैसा नहीं दिया।
इसके बाद आज आलोक ने उसे पैसा देने के लिए सांडी पक्षी विहार बुलाया, जहां कमरे में बंद करके उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। इससे उसके शरीर पर काफी चोटें आई, और उसके शरीर पर जिसके निशान भी पड़े हुए हैं। बृजेश को जिला अस्पताल लाया गया जहां उसका मेडिकल परीक्षण भी हुआ है। वहीं बृजेश ने इस मामले की शिकायत सांडी थाने में की है और आरोपी के खिलाफ कार्यवाही और पैसे दिलाए जाने की मांग की है। वहीं इस घटना पर अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले की शिकायत प्राप्त हुई है। मामले की जांच की जा रही है जांच के बाद अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी।