शाहाबाद/हरदोई। शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के ग्राम आगमपुर में महिला के बाग में रंजिशन आग देने के मामले में सीओ के आदेश के बाद कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध आगजनी करने की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के ग्राम आगमपुर की पीड़िता जमुना देवी पत्नी कमलेश ने 22 मई को उसके 5 बीघा बाग में पुरानी रंजिश मानते हुए गांव के राम नरेश पुत्र सालिगराम और उसके पुत्र हरी राम पर आग लगा देने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में प्रार्थना पत्र दिया था।
कोई कार्यवाही न होने पर पीड़िता ने सीओ अनुज मिश्रा से न्याय की गुहार लगाई थी। सीओ श्री मिश्रा के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की है।
रिपोर्ट- राम प्रकाश राठौर