Hardoi News: गुंडा एक्ट के आरोपित ने एक व्यक्ति को घर मे बंधक बनाकर जमकर पीटा, जिससे उसका पैर टूट गया। उच्चाधिकारियों के संज्ञान में आने के बाद बेनीगंज कोतवाल मौके पर पहुंच कर बंधक मुक्त करवाया। युवक को कोथावां सीएचसी से हरदोई को रिफर किया गया। पीड़ित राजकिशोर के अनुसार जमीन बेंचने पर रुपये की रंग दारी की कर रहा था मांग।
आज रविवार को उस वक्त बरौली बाजार में अफरा तफरी मच गयी, जब एक व्यक्ति को सरेराह मोपेड से जा रहे गुंडा एक्ट में आरोपित व उसके परिजनों ने घर में खींच कर बंधक बना कर जमकर पीटा, जिससे उसकी टांग तोड़ दी और उसको घर में बंद कर लिया । तभी किसी ने हरदोई कप्तान ऑफिस के फ़ोन कर इसकी सूचना दी, फिर उच्चाधिकारियों के आदेश पर हरकत में आई बेनीगंज पुलिस ने एक घंटे बाद मौके पर पहुंचकर पीड़ित को बंधन मुक्त करवाया तथा बेनीगंज कोतवाल ने घायल युवक को अपनी गाड़ी में ले जाकर कोथावां सीएचसी पर भर्ती करवाया, जहां से डॉक्टरों ने जिला अस्पताल भेज दिया।
पीड़ित राजू जोशी निवासी बुरहरिया व उनकी पत्नी राजकुमारी के अनुसार, उन्होंने अपना 1700 वर्ग फीट ग्रामसभा बसेन स्थित प्लाट बेंचा था, जिसमें घनश्याम नगर निवासी बसंत पुत्र नन्हे उसके एवज में ₹25000 की मांग कर रहे थे, जिसमें राजू जोशी ने उक्त पैसे ना देने पर वह रविवार को बरौली बाजार से गुजर जा रहे थे। तभी मौका पाकर घनश्याम नगर निवासी गुण्डा एक्ट के आरोपी चल रहे बसंत ने अपने परिजनों के साथ मिलकर उसे रोक लिया और उसे अपने रोड पे स्थित मकान के अंदर बंद कर लिया और परिजनों व एक अपने सहयोगी के साथ मिलकर जमकर मारा पीटा जिससे उसे कॉफी चोट आयी है।
बेनीगंज कोतवाली प्रभारी उमाकांत दीपक ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित राजकुमार उर्फ राजू को छुड़वाया और अपने साथ ले गये। कोतवाली प्रभारी ने बताया, बसंत पुत्र नन्हे पर पहले से ही गुंडा एक्ट की कार्यवाही चल रही है। अभी प्रथम दृष्टया मुकदमा पंजीकृत करके विवेचना की जा रही है। रुपये वसूली की बात अगर सामने आयी, तो दोषी को बक्सा नही जायेगा कड़ी से कड़ी कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।