पाली/हरदोई, श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट अयोध्या से भिजवाये गये पीताम्बर रंग के अक्षत(चावल) के साथ पाली में भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई। हरदोई से शुरू हुई भव्य कलश यात्रा बावन, सवायजपुर,रूपापुर होते हुए पाली के पंथवारी देवी मंदिर तक पहुंची। जहाँ मंदिर में कलश को फूल माला अर्पित कर आरती पूजन किया गया।
आपको बता दें कि अयोध्या के भगवान श्रीराम मंदिर में भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा में निमंत्रण हेतु पूजित अक्षत कलश यात्रा हरदोई से बावन, सवायजपुर, रूपापुर होते हुए पाली के माता पंतवारी मंदिर प्रांगण में पहुंची।
इस कार्यक्रम के संयोजक प्रशांत कुमार के द्वारा कलश का विधिविधान सेआरती पूजन किया गया। तत्पश्चात सम्पूर्ण पंतवारी मंदिर की परिक्रमा कर श्रीराम भक्तों द्वारा अक्षत कलश का पुष्प मालाओं से भव्य स्वागत सम्मान किया गया। इसके बाद अक्षत कलश को श्रीराम ताल, भरखनी के लिए रवाना किया गया।
इस अवसर पर पाली शाहाबाद मुख्य मार्ग व पाली नगर समेत माता पंतवारी मंदिर प्रांगण श्रीराम के जयकारों से गूंज उठा। इस अवसर पर नगर के सभी गणमान्य व श्रीराम भक्तजन मौजूद रहे। इस सुअवसर पर जिला प्रचारक आरएसएस शुभम, विनायक, दीपक गुप्ता नगर भाजपा के कार्यकर्ता आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट – जनार्दन श्रीवास्तव