पाली/हरदोई: नगर स्थित सेठ बाबूराम भारतीय इण्टर कालेज में सोमवार को सवायजपुर से पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम ने छात्र/छात्राओं को आग पर काबू पाने के कई प्रकार के तरीकों को बताते हुए जागरुक किया। सवायजपुर अग्निशमन प्रभारी चौहान गौतम के नेतृत्व में विभाग के कर्मियों ने आग से सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान के साथ साथ बच्चों को हैंड बिल वितरित किये।
उन्होंने बताया कि हैंड बिल में दिए सिद्धांतों को सभी बच्चे सावधानी पूर्वक पढ़ें और अपने और अपने समाज के जीवन का अंग बने ताकि जनजीवन और जनसंपत्ति की सुरक्षा हो सके। बच्चों को आग पर काबू पाने वाले अग्निशमन यंत्र को चलाने संबंधी जानकारी देकर जागरूक किया गया।
![]() |
अग्निशमन कर्मियों ने कॉलेज के बच्चों को बताये आग पर काबू पाने के गुर किया जागरूक |
अग्निशमन दल के पदाधिकारी चौहान गौतम ने बताया कि आपदा से निपटने के लिए जागरूकता आवश्यक है। जागरूकता फैलाकर हम आग से होने वाले नुकसान को कम कर सकते हैं साथ ही उन्होंने बताया कि आग लगने के कई कारण हो सकते हैं। आग कभी-कभी इतनी विकराल हो जाती है कि लोग पूरी तरह बर्बाद हो जाते हैं। उनकी कमाई का सब कुछ जलकर राख हो जाता है।
जागरूकता फैलाकर आग पर काबू पाया जा सकता है। अभी गेहूं की फसल की कटाई व दौनी का समय है। कई बार थ्रेसर की चिंगारी से निकली आग आसपास के क्षेत्र को भी अपनी चपेट में ले लेती है,जिससे भारी नुकसान होता है।
इस मौके पर कालेज के प्रधानाचार्य डॉ वीपी द्विवेदी ने कहा कि अग्निशामक टीम के द्वारा आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से बच्चे और अविभावक जागरूक होंगे और भविष्य में ऐसी स्थिति में बताये गये उपायों को प्रयोग में लायेंगे। इसी क्रम में दमकल विभाग कर्मियों ने पाली के नत्थन बानो बाबू खां जनता कालेज में भी बच्चों को आग पर काबू पाने के उपायों को प्रदर्शन के माध्यम से सिखाकर जागरूक करते हुए बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।
![]() |
अग्निशमन कर्मियों ने कॉलेज के बच्चों को बताये आग पर काबू पाने के गुर |
इस अवसर पर दमकल प्रभारी चौहान गौतम,फायर फाइटर नरेश कुमार नंदकिशोर यादव, पपेंद्र कुमार के अतिरिक्त कालेज के बच्चों सहित विद्यालय स्टॉफ मौजूद रहा।
रिपोर्ट-जनार्दन श्रीवास्तव