Hardoi News: हरदोई में डीएम अनुनय झा और एसपी अशोक कुमार मीणा ने जीआईसी, जीजीआईसी और बेणी माधव विद्यापीठ विद्यालय में बनाए गए PCS परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया।
अधिकारियों ने परीक्षा कक्षों, सीसीटीवी कैमरों और अभ्यर्थियों की उपस्थिति की जानकारी ली। डीएम ने केंद्र प्रबंधकों व निरीक्षकों को परीक्षा निष्पक्ष और नकलविहीन कराने के निर्देश दिए, जबकि एसपी ने पुलिस कर्मियों को सतर्कता बरतने के आदेश दिए।