सोनभद्र: जिले के चोपन थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंदुरिया के पास स्थित एक पेट्रोल पंप के समीप सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। सवारी गाड़ी मैजिक और तेज रफ्तार टीपर के बीच जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें मैजिक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद टीपर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जेसीबी की मदद से मैजिक में फंसे चालक के शव को बाहर निकाला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई।