शाहजहांपुर : बुधवार को उत्तर प्रदेश की महामहिम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने हनुमतधाम पहुंचकर सर्वप्रथम पूजा अर्चना की और देश व प्रदेश की सुख और समृद्धि की कामना की।
तत्पश्चात अखिल भारतीय सफाई मजदूर गरीब उत्थान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष विनय अग्रवाल परी नमकीन के आवास (परी पैलेस) में राज्यपाल महामहिम आनंदीबेन पटेल व उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना का विनय अग्रवाल ने अपने परिजनों के साथ भव्य स्वागत किया। महामहिम राज्यपाल एवं वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने सफाई कर्मियों व बच्चों को सम्मानित किया।
![]() |
शाहजहांपुर में राज्यपाल ने परी पैलेस पहुंचकर सफाईकर्मियों को किया सम्मानित, बच्चों को भेंट की शिक्षण सामग्री |
राजपाल ने कहा कि पिछले 10 साल से माननीय प्रधानमंत्री द्वारा स्वच्छता अभियान की शुरूआत की गयी है। उन्होंने कहा कि आने वाली पीढ़ी में सफाई की आदत डाली जाए जिससे रास्ते में आते जाते समय कहीं भी कूड़ा कचरा ना फेंके। उन्होंने बच्चों, सफाई कर्मचारियों एवं शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि साफ सफाई एवं स्वच्छता रखना बहुत जरूरी है। सभी बच्चे पढ़ें और बढ़े। कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित नहीं रहना चाहिए। सक्रिय रहें जो भी जिम्मेदारियां दी गई है उन्हें अच्छे ढंग से निभाएं।
इस अवसर पर वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, भाजपा जिला अध्यक्ष के सी० मिश्रा, महापौर अर्चना वर्मा, महानगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता, सहकारी बैंक अध्यक्ष डी० पी० एस राठौर, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष वीरेन्द्र पाल यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष ममता यादव, जिला उपाध्यक्ष राज कमल बाजपेयी, सिद्धार्थ शुक्ला, नरेन्द्र मिश्रा, मनोज अग्रवाल, हितेश अग्रवाल, डॉ० राकेश दीक्षित, डॉ० रवि मोहन, डॉ० सत्यानन्द मिश्रा आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहें।
रिपोर्ट-जनार्दन श्रीवास्तव