हरदोई: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार की 11वीं वर्षगांठ की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए जिला कार्यालय पर भारतीय जनता पार्टी ने कार्यशाला का आयोजन किया।कार्यशाला की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन ने की एवं मुख्य अतिथि जिला प्रभारी शंकर लाल लोधी ने कार्यक्रम में कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार की जनहित कार्यों एवं लोककल्याण योजनाओं का संवाद के मध्य से ‘बूथ’ स्तर तक प्रचार प्रसार करना है। कि मोदी सरकार के 11 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यशाला के माध्यम से हमें यह सुनिश्चित करना है कि विकसित भारत का अमृतकाल एवं सेवा सुशासन और गरीब कल्याण में सरकार के कार्यों को विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से जन जन तक पहुंचना है।
जिला प्रभारी ने कहा कि आजादी के अमृत काल में देश को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रूप में प्रभावशाली नेतृत्व प्राप्त होना सभी के लिए सौभाग्य का विषय है।उन्होंने कार्यकर्ताओं को ‘बूथ’ स्तर पर संवाद का मंत्र देते हुए कहा कि मोदी सरकार की 11 साल उपलब्धियां जन-जन तक पहुंचाना हम सब की जिम्मेदारी है।उन्होंने कार्यकर्ताओं से हर वर्ग को इस अभियान से जोड़ने और लाभार्थियों के अनुभव साझा करने की अपील की।कहा कि अमृत काल में विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने के लिए मोदी सरकार की 11 वर्षों की उपलब्धियां गर्व का विषय हैं तथा उन्हें प्रदेश जनपद, मंडल और शक्ति केंद्र स्तर पर जनता तक पहुंचाने के लिए कार्यकर्ताओं को सक्रिय भूमिका निभानी होगी कहा कि आयुष्मान भारत योजना की सफलता ने देश में एक नया आयाम स्थापित किया।
पहले किसी परिवार में बीमारी संकट बन जाती थी लेकिन आज देश के 50 करोड़ और उत्तर प्रदेश के 10 करोड़ लोग इस योजना से लाभान्वित हो रहे हैं।कहा कि स्वास्थ्य क्षेत्र में देश की प्रगति का आलम यह है कि अटल बिहारी वाजपेयी ने छह एम्स स्थापित किए और मोदी सरकार ने 22 नए एम्स बनाए जिनमें उत्तर प्रदेश में दो एम्स शामिल हैं। उन्होंने कहा कि एक जिला एक मेडिकल कॉलेज’ की परिकल्पना ने प्रदेश के लगभग सभी जिलों में मेडिकल कॉलेज स्थापित किए जो रोजगार और स्वास्थ्य सुविधाएं दोनों प्रदान कर रहे हैं।
जिलाध्यक्ष अजीत सिंह ने सेवा सुशासन और गरीब कल्याण की ग्यारहवीं वर्षगांठ पर कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं को सरकार की उपलब्धियों को गर्व के साथ प्रचारित करने को कहा ताकि विरोधियों के दुष्प्रचार का जवाब दिया जा सके जिससे जनता किसी भी बहकावे में ना आए।
पूर्व अध्यक्ष राबहदुर सिंह ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था लगातार मजबूत होते हुए चौथी बड़ी अर्थव्यवस्था बन गई है गांव गरीब किसान महिला सभी हर वर्ग के लिए योजनाएं चल रही हैं, जिसका परिणाम है सभी वर्गों के आर्थिक विकास में अभूतपूर्व परिवर्तन देखने को मिला है। कहा कि कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी जनप्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों का प्रवास सुनिश्चित किया जाएगा।
कार्यशाला में पूर्व जिला अध्यक्ष राम बहादुर सिंह जिला उपाध्यक्ष सिद्ध प्रताप मौर्या, राजेश अग्निहोत्री, एडवोकेट कर्मवीर सिंह, संजय सिंह, प्रीतेश दीक्षित जिला महामंत्री अनुराग मिश्र, ओम वर्मा, सत्येंद्र राजपूत, जिला मंत्री अविनाश पांडे अजय शुक्ल, रामनंदिनी वर्मा, नीतू चंद्रा, मीना वर्मा, प्रचार मंत्री संदीप अवस्थी, जिला मीडिया सह प्रभारी सत्यम शुक्ल, परेश गुप्ता, आईटी संयोजक सौरभ सिंह, पूर्व जिला उपाध्यक्ष अजय अवस्थी आजाद भदौरिया संयोजक बलिदान दिवस, नगर अध्यक्ष मुदित बाजपेई,उपाध्यक्ष अंकित पांडे, पंकज सिंह, योगेंद्र पाल किसान मोर्चा अध्यक्ष विश्वराज सिंह आदि उपस्थित रहे।