हरदोई: हरपालपुर में शनिवार को थाने के निर्माण के लिए शिलान्यास और भूमि पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। भूमि पूजन यज्ञ में पुरोहितों ने मंत्रोच्चार के साथ पूजा विधि पूरी की, जिसके बाद शिलापट का अनावरण किया गया। राज्यमंत्री रजनी तिवारी ने इस अवसर पर कहा कि राज्य सरकार हर वर्ग के विकास के लिए कार्य कर रही है और महिला सशक्तिकरण के लिए अच्छी कानून व्यवस्था बेहद जरूरी है। उन्होंने पुलिस को सशक्त बनाने के लिए सरकार के प्रयासों की सराहना की।

विधायक माधवेन्द्र प्रताप सिंह रानू ने कहा, “आज का दिन इस क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक है। 25 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला यह पुलिस थाना हमारे पुलिसकर्मियों के लिए बड़ी राहत लेकर आएगा। इससे कटरी क्षेत्र में अपराध पर नियंत्रण पाने में मदद मिलेगी।” एसपी नीरज कुमार जादौन ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी का आभार व्यक्त किया और कहा कि इस नवनिर्माण से स्थानीय लोगों को सुरक्षा और न्याय की बेहतर सुविधा मिल सकेगी।