हरदोई : खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग उगाही करने के मामले में हमेशा से ही सुर्खियों में बना रहा है। व्यापारियों से उगाही करने के मामले में कई बार खाद्य निरीक्षकों को हरदोई के जोन वन तथा पिहानी मैं जलालत भी झेलना पड़ी है। लेकिन विभाग के अधिकारी सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं।
हर खाद्य निरीक्षक के पास अपना एक प्राइवेट आदमी कम कर रहा है। जो व्यापारियों से सीधे सेटिंग कर खाद्य निरीक्षकों को भी हिस्सा दे रहा है। इतना ही नहीं खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग में लगी बोलोरो गाड़ी जिसका नंबर UP 30AT 90 59 है। इस के ड्राइवर का नाम रिंकू है । यह व्यापारियों से सीधे पैसे का लेनदेन तय कराता है। नाम न छापने की शर्त पर खाद्य कारोबारीयों ने ही इस बात का खुलासा किया है।
आपको बताते चलें की खाद्य कारोबारी द्वारा मिलावट खोरी रोकने के नाम पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारी उनसे उगाही कर रहे हैं। ऐसे में व्यापारियों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। यह कोई नई बात नहीं है। नमूना भरने के नाम पर अधिकारी दुकानदारों से उगाई करने में नहीं चूक रहे है।
इनके शिकार सिर्फ छोटे दुकानदार ही हो रहे हैं। बड़ी दुकानों पर यह लोग ना ही नमूने भर रहे हैं। और ना ही उनका निरीक्षण कर रहे हैं।अपने-अपने क्षेत्र में सभी खाद्य निरीक्षकों ने एक-एक स्थानीय प्राइवेट व्यक्ति को लगा रखा है। जो अपने आप को अधिकारी से कम नहीं समझ रहे हैं।
विश्वस्त्र सूत्रों की माने तो त्योहारों पर आम जनता की सेहत का ख्याल रखते हुए हरदोई जिला अधिकारी मंगला प्रसाद सिंह के निर्देश के बाद सहायक आयुक्त सेकंड व मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी जिस तहसील में जाते हैं। उस तहसील का खाद्य सुरक्षा अधिकारी साथ ले लेते हैं।
और व्यापारियों से मात्र उगाही का खेल चल रहा है। कार्यवाही के नाम पर सन्नाटा। ऐसे में हमारी टीम द्वारा उन व्यापारियों से जानकारी जुटाई जा रही है। जिनसे पिछले दो महीने से लाइसेंस व नमूना भरने के नाम पर वसूली की जा रही है।