हरदोई: शहर के महोलिया शिवपार में शादी से कुछ दिन पहले ही शॉर्ट सर्किट होने से लगी आग से करीब 4 लाख रुपए नगदी समेत करीब साढ़े 3 लाख का माल-जेवर और कपड़े सब कुछ जल कर राख हो गया। इस हादसे से वहां अफरा-तफरी मच गई।
कोतवाली देहात के महोलिया शिवपार निवासी रामकिशोर यादव पुत्र जगपाल यादव दूध डेयरी का कारोबार करता है। 29 जनवरी को उसके भाई मनसुख की नैमिषारण्य बारात जानी थी। शादी की सारी तैयारियां हो चुकी थी। माल-जेवर और कपड़े खरीदे जा चुके थे। मंगलवार की शाम को अचानक वहां रखी फ्रिज में बिजली के शार्ट सर्किट से आग लग गई, जब तक कोई देखता, उससे पहले आग की ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगी।
लोग समसेबिल की मदद से आग पर काबू करने में जुट गए। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन उससे पहले शादी के लिए रखी चार लाख की कैश और करीब साढ़े 3 लाख का माल-जेवर और कपड़े, सारा कुछ जल कर राख हो गया। इस हादसे से वहां अफरा-तफरी मची रही। महोलिया शिवपार के रामकिशोर यादव ने बताया कि उनके घर में आग लगने का पता होने पर जब तक दमकल कर्मी वहां पहुंचते लेकिन उससे पहले ही उसके आस-पड़ोसियों ने काफी देर जूझते रहने के बाद आग पर काबू कर लिया था।