हरदोई। स्वास्थ्य विभाग के तमाम प्रयास के बावजूद अवैध अस्पतालो की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। सीज हुए अस्पताल प्रशासन को खुली चुनौती देकर संचालित किए जा रहे हैं। सीएमओ कार्यालय में नोडल अधिकारी डॉ. मनोज कुमार सिंह ने सांडी रोड स्थित न्यू लाइफ हॉस्पिटल के संचालक के खिलाफ तहरीर दी। जिसमें कहा गया है कि संचालक द्वारा बिना लाइसेंस के अवैध रूप से हॉस्पिटल का संचालन किया जा रहा है।
हालांकि बीते 22 अप्रैल को उक्त अस्पताल में गलत इलाज से मरीज की मौत के बाद अस्पताल को सीज कर दिया गया था। जिसके बाद संचालक ने प्रशासन को खुली चुनौती देते हुए कुछ ही समय बाद अस्पताल का अवैध रूप से संचालन शुरू कर दिया। उक्त मामले में शहर कोतवाल संजय त्यागी ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आगे की कार्यवाही की जा रही है।