हरदोई। पश्चिम बंगाल के कोलकाता में महिला चिकित्सक के साथ हुए सामूहिक दुश्कर्म के खिलाफ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने सिनेमा चौराहा घेर कर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री का पुतला फूंका।
विभाग सयोंजक श्रेय मिश्र ने कहा केंद्र सरकार को देश मे ऐसे अपराधों के लिए सख्त कानून बनाने पड़ेंगे आज हमारे समाज मे आमजन अपने कार्यक्षेत्र में सुरक्षित नहीं है ये सुस्त कानून व्यवस्था का परिणाम है।
इस अवसर पर जिला विस्तारक अनुराग , जिला सयोंजक प्रांशु , सह सयोंजक अभिकेश , इमरान , दुर्गेश , पुनीत ,आर्यन , आशुतोष ,सोहित , विजय एवं अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।