कोथावा/हरदोई: बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के टिकुरी गांव की एक 15 वर्षीय लडकी आरोपित लडके के घर के बाहर क्षत विक्षत अवस्था में परिजनों को मिली। पीड़ित लड़की के पिता ने 100 नम्बर व कल्यानमल थाना को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस पीड़िता को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आई।
गोमती नदी के एक छोटे टीले पर बसे गांव के चारो तरफ जंगल झाड़ियां अधिक है। आज दोपहर में राजेंद्र वर्मा अपनी पत्नी के साथ जानवरो के लिए घास लेने गया था ।इसकी पुत्री (कंचन) उम्र 15 वर्ष (बदला हुआ नाम) गांव के पश्चिम स्थित देवस्थान के पास गोबर के उपले पाथने के लिए गई थी। गांव के ही राहुल पाल पुत्र अवधेश पाल कुछ नशीला पदार्थ खिलाकर अपने साथ घर ले गया। राहुल पाल के घर के स्वजन लखनउ गए थे।
इस घर पर राहुल पाल की बुआ का लड़का वा एक और लड़के ने बारी बारी के साथ ब्लातकार किया। बेहोशी हालत में घर के बाहर पीड़ित लड़की को डाल कर राहुल भाग गया। बेहोश वा खून से सने कपड़े देखने पर पड़ोस के मुन्ना की पत्नी पीड़ित लड़की के घर बताने गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घर से राहुल की बुआ के लड़के को हिरासत में ले लिया। इसके बाद पीड़ित पक्ष के माता पिता चाचा के साथ पीड़ित लड़की को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए है।
यह भी पढ़ें: हरदोई: विधवा ने बेटे की हत्या की आशंका जताई
बेनीगंज SI मोहन लाल पुलिस बल के साथ पहुंच कर पीड़ित की हालत के बारे में जानकारी ली। इस संबंध में डा0 दिवाकर पांडेय ने बताया कि प्रथम उपचार कर दिया गया है। ब्लीडिंग चल रही है। हरदोई महिला चिकित्सालय रिफर कर दिया जाएगा। पीड़िता के पिता ने गांव के राहुल व दो अन्य अज्ञात लडको के विरुद्ध प्रार्थना पत्र दिया है ।