हरदोई: हरदोई में महिला को उसके ससुर, पति और देवर ने बेरहमी से पीटा और महिला को साड़ी से गर्दन बांधकर बेरहमी से घसीटते हुए घर ले गए। पीड़िता पति के परिवार के द्वारा प्रताड़ित की जा रही थी, और इसी डर से सहमी पीड़िता ने किसी दूसरे के घर शरण ली थी। वहीं से उन लोगों ने महिला की गर्दन में साड़ी फंसा कर उसे घसीट घर ले जाने का दुस्साहस किया, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इस वीडियो में ससुर, पति और देवर के द्वारा एक महिला को साड़ी से गर्दन बांधकर बेरहमी से घसीटा जा रहा है।
घटना हरदोई के बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के सढियापुर ग्राम पंचायत के नयापुरवा घमोइया की बताई जा रही है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि 3 लोग महिला को जबरन घर से घसीटकर जंगल की ओर ले जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह महिला अपने घर में पिटाई और प्रताड़ना से तंग आकर किसी दूसरे व्यक्ति के घर शरण लेने पहुंची थी।
उसी घर से महिला को उसके ससुर बासा, पति अमित सिंह और देवर ने साड़ी से घसीटकर घर ले जाने की कोशिश की। स्थानीय लोगों का कहना है कि महिला एक व्यक्ति के साथ सत्संग में जाती थी, जो सदगुरु महाराज का उपासक है। महिला के परिवार वाले, खासकर उसका पति, इस बात का विरोध करता था। इसी कारण महिला को कई बार मारपीट और प्रताड़ना का सामना करना पड़ा।